Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 2:08:53 PM

वीडियो देखें

के.बी. इण्टर कालेज पयागपुर में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

के.बी. इण्टर कालेज पयागपुर में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

बहराइच 26 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील पयागपुर के तत्वावधान में के.बी. इण्टर कालेज पयागपुर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर सरस्वती विवेक मन्दिर कोट बज़ार व पूर्व माध्यमिक विद्यालय डायट परिसर की छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागतगीत व मतदाता जागरूकता गीत, देशभक्तिगीत व नुक्कड़ नाटक इत्यादि की प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने आमजन से अपील की कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान दिवस पर 06 मई 2019 को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि जनपद में 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। श्री वर्मा ने कहा कि लोकसभा तथा विधानसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद के मतदान का प्रतिशत 60 के आस-पास रहा है। लेकिन पंचायत निर्वाचन में जनपद के मतदाताओं द्वारा 90 प्रतिशत तक मतदान किया गया है।

श्री वर्मा ने लोगों से अपील की कि मतदान दिवस के दिन पूरे उत्साह के साथ मतदान में शामिल होकर लोकतन्त्र के महापर्व के सहभागी बने। उन्होंने कहा कि मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर से लेकर जनपद मुख्यालय स्तर तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की जागरूक मतदाता बने, अपने मतदान केन्द्र, बूथ, मतदाता सूची में नाम, मतदान तिथि इत्यादि की जानकारी के साथ-साथ अन्य बातों की स्वयं भी जानकारी रखें तथा दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब मतदाता पर्ची को फोटोयुक्त मतदाता पहचान-पत्र के विकल्प के तौर पर प्रस्तुत नहीं किया सकेगा।

श्री वर्मा ने बताया कि ऐसे मतदाता जो मतदान करते समय फोटोयुक्त मतदाता पहचान-पत्र प्रस्तुत करने में सक्षम न हो उन्हें अपने साथ आयोग द्वारा सुझाये गये 11 विकल्पों में कोई दस्तावेज़ अपनी पहचान साबित करने के लिए साथ ले जाना होगा। श्री वर्मा ने बताया कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, राज्य/केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंकों/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज़, सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज़ों के रूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी पयागपुर राम चन्द्र यादव ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील की कि मतदान दिवस 06 मई 2019 को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि तहसील अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर भातर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मूलभूत सुविधाओं का प्रबन्ध किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, तहसीलदार मधुसूदन आर्य, खण्ड विकास अधिकारी विशेश्वरगंज अमित मिश्रा व पयागपुर के शोभाराम मिश्र सहित अन्य अधिकारी, तहसील व ब्लाक के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाईकर्मी, शिक्षक, लेखपाल, कानूनगो, अमीन, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *