बहराइच 26 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील पयागपुर के तत्वावधान में के.बी. इण्टर कालेज से निकलने वाली विशाल मतदाता जागरूकता रैली को उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में उप जिलाधिकारी राम चन्द्र यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, तहसीलदार मधुसूदन आर्य, खण्ड विकास अधिकारी विशेश्वरगंज अमित मिश्रा व पयागपुर के शोभाराम मिश्र सहित अन्य अधिकारी, तहसील व ब्लाक के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाईकर्मी, शिक्षक, लेखपाल, कानूनगो, अमीन व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे। मतदाता जागरूकता रैली में सम्मिलित लोगों ने पयागपुर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों शत-प्रतिशत मतदान का सन्देश दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






