बहराइच 26 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील सदर बहराइच के तत्वावधान में हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया। उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसके अतिरिक्त तहसील सदर बहराइच के राजस्व कर्मियों, चकबन्दी लेखपालों व सुपरवाईज़रों को तहसील सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा वी.वी. पैट संचालन की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती व तहसीलदार सतीश कुमार ने ई.वी.एम. व वी.वी.पैट संचालन की जानकारी प्रदान की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






