बहराइच 26 मार्च। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 57-कैसरगंज अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 288-कैसरगंज के लिए गठित फ्लाईंग स्क्वायड टीम-प्रथम द्वारा लखनऊ-बहराइच मार्ग पर ग्राम पवही व नत्थनपुर मोड़ के बीच में वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यू.पी. 40 ए.एच. 2908 (रेनाल्डबिल्ड) के वाहन चालक कधई लाल वर्मा पुत्र राम प्यारे वर्मा निवासी भानपुर थाना रानीपुर जनपद बहराइच व जितेन्द्र सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी कटघरा थाना रानीपुर जनपद बहराइच के पास से धनराशि 66 हजार नकद तथा 20 पेटी देशी शराब बरामद किया गया। सम्बन्धित के विरुद्ध थाना कैसरगंज में 125/19 धारा 60 आबकारी अधि. के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह कार्रवाई फ्लाईंग स्क्वायड टीम-प्रथम के मजिस्ट्रेट अवर.अभि. लधु सिचाई राम मोहन, पुलिस अधिकारी, उप निरीक्षक थाना कैसरगंज अशोक कुमार जायसवाल, हे.का. अगन्द मौर्या, आरक्षी मेराज अहमद व मनोज यादव की मौजूदगी में की गयी।
उल्लेखनीय है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्रवार फलाईंग स्क्वायड टीमें गठित की गयी हैं। निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता बनाये रखने के लिए गठित टीमें पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अत्यधिक प्रचार खर्चो, घूस की वस्तुओं का नकद या वस्तु के रूप में वितरण, अवैध हथियारों, गोला बारूद, मदिरा या असामाजिक तत्वों आदि की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महसी अन्तर्गत गठित एफ.एस. टीम-प्रथम द्वारा बड़ी बरामदगी की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






