बहराइच 25 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील महसी के तत्वावधान में महिला महाविद्यालय पिपरी माफी में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र का अभिन्न अंग होना हम सबके लिए गौरव की बात है। श्री कुमार ने कहा कि विश्व में हमारी निर्वाचन प्रक्रिया सर्वाधिक विश्वसनीय है। हमारे देश में जब भी लोकतन्त्र का महापर्व (निर्वाचन) मनाया जाता है तो सात-समन्दर पार स्थित दूसरे देशों के लोग भी इस अदभूत नज़़ारे को देखने और महसूस करने के लिए भारत की यात्रा करते हैं।
श्री कुमार ने कहा कि लोकतन्त्र में मत का अधिकार एक अधिकार के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी है ताकि यह खूबसूरत लोकतन्त्र दिन-ब-दिन मज़बूत होता रहे। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने एक-एक मत का महत्व समझना होगा और मतदान दिवस के दिन सब को साथ मिलकर मतदान करना होगा। श्री कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में लोगों के उत्साह को देख कर जिला प्रशासन इस बात के लिए आश्वस्त है कि हम सबलोग 06 मई 2019 को कीर्तिमान मतदान करके जनपद के इतिहास में एक नई इबारत लिखेंगे।
उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की आपदाओं से सामना करने के बावजूद यहां के लोग विशेषकर किसान जब खेती किसानी जैसे मेहनती कामों में नये आयाम स्थापित कर सकते हैं तो मतदान में दूसरों से पीछे क्यों रहें। उन्होंने कहा कि मतदान का इतिहास देखने पर ज्ञात होता है कि जनपद हमेशा से प्रथम श्रेणी (60 प्रतिशत) के मार्क तक आता-आता ठिठक जाता है। लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने विशिष्ट अंकों के साथ मतदान की परीक्षा को प्रथम श्रेणी (80 प्रतिशत) में पास करने का गोल निर्धारित किया है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर आयोग की मंशानुसार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए मतदाता मित्र की व्यवस्था करना तथा मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर पर कार्यक्रम संचालित किये जाने की रूपरेखा तैयार की गयी है। श्री कुमार ने लोगों का आहवान्ह किया कि आप सभी जागरूक मतदाता के तौर पर मतदाता सूची में नाम, क्रमांक, बूथ, स्थान तथा मतदाता पहचान पत्र के साथ मतदान की तिथि को कन्ठस्थ रखे।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील करते हुए श्री कुमार ने कहा कि आप सबकी जिम्मेदारी है कि अपने आस-पास रहने वाले रिश्तेदारों व ईष्ट मित्रों विशेषकर महिलाओं को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि आगामी 06 मई 2019 को सम्पन्न होने वाले मतदान में आधी आबादी की भी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जानकारी दी कि 06 मई 2019 को सम्पन्न होने वाले मतदान में मतदाता पर्ची को मतदाता पहचान के विकल्प के रूप में प्रस्तुत नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद लोगों की जानकारी के लिए मतदाता पर्ची पूर्व की भांति वितरित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान-पत्र नहीं हैं वह मतदान के समय आयोग द्वारा सुझाये गये 11 विकल्पों में से कोई एक अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करें, मतदाता शपथ दिलायें। उन्होंने इस कार्य का अभिलेखीकरण कराये जाने का भी निर्देश दिया। सीडीओ श्री चैहान ने कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधानों का भी आहवान्ह किया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। श्री चैहान ने लोगों का आहवान्ह किया कि मतदान दिवस के दिन बिना किसी भय, प्रलोभन व लालच के अनिवार्य रूप से मतदान करें। एसडीएम महसी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। जबकि कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक पुरूषोत्तम जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर सुशील श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान पिपरी माफी सन्तराम सिंह सहित अन्य ग्राम प्रधान, महिला महाविद्यालय के शिक्षण स्टाफ सहित छात्राएं, बड़ी संख्या में ग्राम के स्त्री-पुरूष मौजूद रहे। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत तथा मतदान के महत्व पर नाटिका का मंचन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






