बहराइच 25 मार्च। विद्युत वितरण मण्डल, बहराइच के अधीक्षण अभियन्ता ने जानकारी दी है कि विद्युत बिल बकाये सरचार्ज की माफी के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा संचालित की गयी ‘‘सरचार्ज समाधान योजना‘‘ अन्तर्गत जनपद बहराइच में कुल 16309 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराया गया है। जिसके सापेक्ष 7884 उपभोक्ताओं द्वारा पूरा बिल भी जमा कर दिया गया है तथा 8425 विद्युत उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके द्वारा अभी तक अवशेष धनराशि जमा नहीं की गयी है। जबकि योजनान्तर्गत पूरा बिल जमा किये जाने की अन्तिम तिथि 31 मार्च 2019 है।
अधीक्षण अभियन्ता ने अवशेष विद्युत उपभोक्ताओं से अपेक्षा की है कि निर्धारित तिथि 31 मार्च 2019 तक बिल की धनराशि जमा कर ‘‘सरचार्ज समाधान योजना‘‘ का लाभ प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक पूरा बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को छूट का लाभ प्राप्त नहीं होगा। साथ ही पंजीकरण के समय जमा की गयी धनराशि में से रू. 2,000=00 ज़ब्त करने के साथ ही संयोजन विच्छेदन एवं आर.सी. जैसी अप्रिय कार्यवाही की जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






