बहराइच 24 मार्च। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-बहराइच अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच के लिए गठित फ्लाईंग स्क्वायड टीम-2 द्वारा शुक्रवार को निन्दूरा हुजूरपुर मार्ग पर वाहन संख्या यू.पी. 43 ए.बी. 6001 ग्रेन्ड आई-10 में बैठे अयाज़ खाॅ पुत्र अब्दुल रशीद, निवासी पूरेशिवाबख्तावर, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा के पास से धनराशि रूपया 2,50,000=00 (रू. दो लाख पचास हज़ार) नकद बरामद किया गया है। यह कार्रवाई फ्लाईंग स्क्वायड टीम-2 के मजिस्ट्रेट अवर.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. श्रीकृष्ण वर्मा व पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ अशोक कुमार तथा टीम के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में की गयी।
उल्लेखनीय है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्रवार फलाईंग स्क्वायड टीमें गठित की गयी हैं। निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता बनाये रखने के लिए गठित टीमें पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अत्यधिक प्रचार खर्चो, घूस की वस्तुओं का नकद या वस्तु के रूप में वितरण, अवैध हथियारों, गोला बारूद, मदिरा या असामाजिक तत्वों आदि की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच अन्तर्गत गठित एफ.एस. टीम-2 द्वारा बड़ी बरामदगी की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






