बहराइच 19 मार्च। जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा 07 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जिला बदर किये जाने तथा 01 शस्त्र लाईसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की गयी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जिला मजिस्ट्रेट श्री कुमार द्वारा की गयी कार्यवाही में जनपद के 21 शस्त्र लाइसेंसों को निलम्बित किया जा चुका है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को फ्री एण्ड फेयर माहौल में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट श्री कुमार द्वारा छोटकऊ उर्फ बाबा पुत्र घसीटे, निवासी चनैनी, थाना नवाबगंज, काली प्रसाद पुत्र बेचू निवासी गड़वा, थाना रामगाॅव, राजेन्द्र पुत्र गंगा राम, निवासी त्रिमुहानी दाखिली हरखापुर, थाना मुर्तिहा, सीता राम पुत्र मंगरे, निवासी खैरीशाहपुर खुर्द थाना मोतीपुर, राम फेरे पुत्र जगराम निवासी लोधनपुरवा, दाखिली गुलरिहा थाना हुजूरपुर, परशु उर्फ परशुराम पुत्र तीरथ राम, निवासी बसभरिया थाना रूपईडीहा व सुरेश पुत्र सुखराम, निवासी दरगाही चक थाना कोतवाली देहात को गुण्डा एक्ट के तहत 06 माह के लिए ज़िला बदर कर दिया गया है। इसके अलावा एन.एस.ए. अन्तर्गत निरूद्ध रह चुके राजकुमार यादव पुत्र मंगल, निवासी श्यामपुर नदौना, थाना कोतवाली देहात के शस्त्र लाईसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






