बहराइच 19 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान में निर्धारित 80 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के दिशा निर्देशन में प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गयी है। जनपद के मतदाताओं की जन-जागरूकता के लिए मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कालर ट्यून के साथ-साथ लोकल डिश टी.वी. तथा सिनेमाघरों के माध्यम से मतदाता जागरूकता सम्बन्धी अपील की जायेगी। इस कार्य की जिम्मेदारी प्रबन्धक दूर संचार, मनोरंजन कर अधिकारी व ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को सौंपी गयी है। इसके साथ ही नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, स्काउट गाइड व तीडिया पार्टनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। इस कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, डीआईओएस व जिला सूचना अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जनपद में मतदाता जागरूकता के लिए एम्बुलेन्स 102 व 108, पुलिस डायल 100, समस्त प्राईवेट स्कूलों के वाहनों, प्राईवेट टैक्सी, बस, सरकारी बस, चीनी मिलों, ईंट भट्ठों व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में उपयोग होने वाले वाहनों पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित स्टीकर/पोस्टर लगाये जायेंगे। इस कार्य की जिम्मेदारी सी.एम.ओ., अपर पुलिस अधीक्षक, डीआईओएस, बी.एस.ए., आर.एम, ए.आर.एम., ए.आर.टी.ओ. जिला गन्ना अधिकारी, डी.सी. श्रम रोज़गार, जी.एम. डी.आई.सी. को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मतदाता जागरूकता के लिए जनपद के समस्त पैट्रोल पम्पों व गैस एजेन्सियों पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री/बैनर प्रदर्शित किये जायेंगे तथा इसके साथ-साथ गैस सिलेण्डरों पर भी मतदाता जागरूकता के सन्देश से सम्बन्धित स्टीकर चस्पा होंगे। इस कार्य के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
मतदाता जागरूकता के लिए जनपद के समस्त स्कूलों एवं कालेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से 15 से 25 अप्रैल 2019 के मध्य अभिभावकों/मतदाताओं से शपथ-पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य की जिम्मेदारी डी.आई.ओ.एस. व बी.एस.ए. को सौंपी गयी है। इसके अलावा मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुॅचाये जाने के लिए फेसबुक, टिवटर, व्हाट्सएप ग्रुप पर भी मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित सन्देश पहुॅचाये जायेंगे। इस कार्य की जिम्मेदारी ई-डिस्ट्रिक मैनेजर व जिला सूचना अधिकारी को सौपी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






