बहराइच 19 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283-नानपारा अन्तर्गत तहसील नानपारा में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 05253-232203 है, जो चैबिसों घण्टे (राउण्ड-द-क्लाक) कार्यरत रहेगा। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के संचालन के लिए तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
यह जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग आफिसर 283-नानपारा ने बताया कि प्रथम पाली प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 तक राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय मो.न. 9450429155 व संग्रह अनुसेवक निज़ाम अहमद मो.न. 8004567316, द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक राजस्व निरीक्षक राम दशरथ मो.न. 9161110333 व संग्रह अनुसेवक श्रीराम मो.न. 9452127173 तथा तृतीय पाली रात्रि 10 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक लेखपाल राकेश कुमार मो.न. 9415383328 व संग्रह अनुसेवक मंशाराम मो.न. 9838260925 की ड्यूटी लगायी गयी है। सहायक रिटर्निंग आफिसर ने बताया कि विधानसभा 283-नानपारा निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित कोई भी सूचना या शिकायत निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05253-232203 पर दर्ज करायी जा सकती है।