बहराइच 19 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की ओर से पानी टंकी चैराहा पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वाहनों पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित स्टीकर लगाये गये। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) वीरेन्द्र सिंह व प्रवर्तन अशोक कुमार, आर.आई. तकनीकी दया शंकर, वरिष्ठ सहायक अतीक उल्ला खाॅ, कैशियर सुशील कुमार सोनकार सहित यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






