बहराइच 18 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, रैम्प, फर्नीचर, खिड़कियों-दरवाज़ों, बाउण्ड्रीवाल, भवन की स्थिति तथा पहुॅच मार्ग इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती द्वारा बहराइच नगर अन्तर्गत 11 मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उप जिलाधिकारी सदर द्वारा 05 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 19 बशीरगंज आज़ाद इण्टर कालेज पश्चिमी भाग, 04 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 22 बशीरगंज आज़ाद इण्टर कालेज पूर्वी भाग, 03 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 21 जूनियर हाईस्कूल चाॅदपुरा, 02 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 23 प्राथमिक विद्यालय काज़ीपुरा दक्षिणी, 04 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 27 प्राथमिक विद्यालय नाज़िरपुरा व 04 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 28 कृषि प्रसार भवन गोलवाघाट के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयीं।
जबकि 03 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 20 बशीरगंज व 07 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 26 महाराज सिंह इण्टर कालेज पुराना भवन के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं ठीक पायी गयीं परन्तु बूथ पर रैम्प, फर्नीचर व केन्द्र से सम्बन्धित जानकारी चस्पा नहीं पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित को तत्काल व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार 09 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 24 राजकीय बालिका इण्टर कालेज दक्षिणी के निरीक्षण में पाया गया कि बूथ नवनिर्मित भवन में अवस्थित है। भवन का हस्तान्तरण अभी तक नहीं किया गया है। जिसके कारण इस बूथ पर शौचालय, पेयजल हेतु हैण्डपम्प, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, रैम्प, फर्नीचर आदि उपलब्ध नहीं हैं और न ही बूथ से सम्बन्धित जानकारी ही चस्पा पायी गयी साथ ही भवन में पर्याप्त साफ-सफाई भी नहीं है। इस सम्बन्ध जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र को माध्यम से निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा 07 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 25 महाजनी प्राथमिक विद्यालय किला के निरीक्षण के दौरान अन्य व्यवस्थाएं ठीक ठाक पायी परन्तु कक्ष संख्या 4,5,6 व 7 पर रैम्प जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इसके लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि तत्काल रैम्प सही कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार 03 बूथ वाले मतदान केन्द्र संख्या 29 प्राथमिक विद्यालय ढ़पालीपुरवा निकट तिकोनी पुलिस चैकी के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पायी गयीं परन्तु बूथ लेबिल अधिकारी से सम्बन्धित जानकारी चस्पा न होने पर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






