बहराइच 18 मार्च। जनपद में रंगो के त्यौहार होली के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा लोकसभा सामान्य निवार्चन 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में शहर नानपारा में पुलिस व एसएसबी के जवानों ने रूटमार्च किया। रूटमार्च के माध्यम से जहां आम जन में सुरक्षा का भाव पैदा किया गया वही शरारती तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। रूटमार्च कोतवाली नानपारा से प्रारम्भ होकर राजा बाज़ार, मुख्य बाज़ार, ईमामगंज चैराहा व कसाईटोला इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण कर वापस कोतवाली नानपारा में आकर समाप्त हुआ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस व एसएसबी के जवान मौजूद रहे।