Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 21, 2025 4:29:39 AM

वीडियो देखें

होली के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए प्रशासन सतर्क, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

होली के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए प्रशासन सतर्क, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

बहराइच 17 मार्च। होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है जो अपने-अपने क्षेत्रों में 20 से 21 मार्च 2019 तक शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्णतयः उत्तरदायी होंगे। होली के पर्व को मद्देनज़र रखते हुए तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि तैनाती क्षेत्र में किसी प्रकार की विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने पर जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक व अपर जिला मजिस्ट्रेट के मोबाइल नम्बरों तथा स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष न. 05252-235743, 235780 एवं 235784 पर तत्काल जानकारी देंगे।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट बहराइच पूरे जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ओवरआल प्रभारी होंगे जो अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण के समन्वय रखते हुए सम्पूर्ण जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी को तहसील कैसरगंज व महसी, मुख्य राजस्व अधिकारी को तहसील नानपारा व मिहींपुरवा तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट को तहसील सदर बहराइच व पयागपुर का सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। नगर मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर बहराइच शहरी क्षेत्र की कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए जिम्म्ेदार होंगे।

समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ समन्वय रखते हुए तहसील क्षेत्रान्तर्गत सभी संवेदनशील स्थानों पर अपने स्तर से अलग-अलग मजिस्ट्रेटों की तैनाती करते हुए सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को सम्बन्धित विकास खण्डं के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जो विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने अधीनस्थ यथा नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपालों को निर्देशित कर दें कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होली त्यौहार के दृष्टिगत बराबर उपस्थित रहें तथा भ्रमणशील रहकर क्षण-प्रतिक्षण की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों से सम्पर्क बनाये रखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहेंगे। उप जिला मजिस्ट्रेटों को यह भी निर्देश दिया गया है कि ग्राम प्रधान, सभ्रान्त व्यक्तियों के सही एवं क्रियाशील मोबाइल नम्बर की सूची अपने पास रखेंगे तथा एडीओ, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सफाई कर्मियों के नाम एवं मोबाइल नम्बरों की बुकलेट तैयार कराकर एडीएम को उपलब्ध करायेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला बशीरगंज के लिए सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह व सहायक चकबन्दी अधिकारी आर.के. वर्मा, छावनी चैराहा के लिए पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह व सहा.चक.अधि. जितेन्द्र प्रसाद, अग्रसेन तिराहा व धनकुट्टीपुरा के लिए उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह व सहा.चक.अधि.अवधेश कुमार, गुदड़ी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव व चकबन्दी अधिकारी पुत्तनलाल, पीपल तिराहा के लिए जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ व सहा.चक.अधि. राजेश कुमार सोनी, ट्रांसफार्मर तिराहा मोहल्ला काज़ीपुरा निकट जामा मस्जिद के लिए डीपीआरओ के.बी. वमा व श्रम प्रवर्तन अधिकारी विश्वदेव भारती, मोहल्ला सूफीपुरा के लिए उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र मोहन कुमार शर्मा को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

इसी प्रकार घण्टाघर से छावनी चैराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित मज़ार खंज़र शहीद के आस-पास क्षेत्र के लिए सहा.नि.मत्स्य बृजेश कुमार व सा.प्रब. दुग्धशाला एस.आर. सिंह, वज़ीरबाग के लिए प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा व चकबन्दी अधिकारी संतोष कुमार सिंह, घण्टाघर के लिए ए.एम.ए. जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता व डीएमओ विजय कुमार मिश्रा, नानपारा मस्जिद के आस-पास क्षेत्र के लिए जि.वि.जन.स.अधि. ए.के. गौतम व जि.समा.क.अधि. आर.पी. सिंह, अस्पताल चैराहा के लिए जि.खा.ग्रामो.अधि. आर.एस. श्रीवास्तव व सहा.चक.अधि. राम कुमार वर्मा, सलारगंज के लिए सी.वी.ओ. डा. बलवन्त सिंह को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार पानी टंकी चैराहा से डिग्री कालेज चैराहा होते हुए रोडवेज़ घण्टाघर, छोटी बाज़ार होते हुए अस्पताल चैराहा तक के लिए एस.ओ.सी. शोभ नाथ वर्मा, अस्पताल चैराहा से डिगिहा तिराहा, अग्रसेन, छावनी व चाॅदपुरा चैराहा होते हुए बशीरगंज चैराहा तक के लिए तहसीलदार सदर सतीश कुमार वर्मा व अभिहित अधिकारी कौशलेन्द्र वर्मा, छावनी चैराहा से गुलाअलीपुरा होते हुए बख्शीपुरा तक के लिए डीएसओ राकेश कुमार व सहा.अभि. लघु सिंचाई बी.डी. वर्मा, डिगिहा तिराहा से शिवनगर होते हुए पानी टंकी चैराहा तक के लिए आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, घण्टाघर चैक से बशीरगंज चैराहा तक डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय व बीएसए एस.के. तिवारी तथा पानी टंकी चैराहा से सूफीपुरा होते हुए कटी चैराहा से हुज़ूरपुर बस स्टैण्ड तक के लिए पी.ओ. नेडा सुरेन्द्र कुमार को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *