बहराइच 17 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार नेे मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया है कि होली पर्व के अवसर पर जिला अस्पताल सहित जनपद के समस्त सीएचसी व पीएचसी में आपातकालीन सेवाआंेे व एम्बुलेन्स सेवाओं को पूर्णतः तैयार रखेंगे। उन्हांेने यह भी निर्देश दिया है कि तैनात डाक्टरों व अन्य स्टाप को अपने स्तर से निर्देशित कर दें कि होली पर्व के अवसर पर सभी चिकित्सक व चिकित्सकीय स्टाफ मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। श्री कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी बहराइच को निर्देश दिया है कि होली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध मद्य निष्कर्षण/अवैध एवं कच्ची शराब पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लहन नष्ट करना तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं चिन्हित अड्डों पर सम्बन्धित थानाध्यक्षों के साथ दबिश डालें और की गयी कार्यवाही से अवगत भी करायेंगे।
होली त्यौहार के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए भी जिला मजिस्ट्रेट ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये हैं। अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया गया है कि नगर मजिस्टेªट/एसडीएम से समन्वय रखते हुए नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे। नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में पेयजल, साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। डीपीआरओ को निर्देश दिया गया है कि अधीनस्थ सफाई कर्मियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित करायें। सभी ईओ को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत होलिका दहन स्थलों पर कड़ी निगरानी रखते हुए पूर्ण सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने तथा आवारा पशुओं एवं प्रतिबन्धित जानवरों की बाड़ों में बन्दी सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। त्यौहार के अवसर पर लोगों को पेयजल की दुशवारी न हो इसके लिए अधि.अभि. जल निगम को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्पों का सर्वेक्षण कराकर जलापूर्ति के दृष्टिगत क्रियाशील रखने के निर्देश दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






