बहराइच 17 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान में निर्धारित 80 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के दिशा निर्देशन में प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गयी है। मतदान प्रतिशत में गुणात्मक सुधार लाये जाने तथा सभी आयु वर्ग के मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता एवं बुलावा टोली गठित की जायेगी।
मतदाता जागरूकता एवं बुलावा टोली में शिक्षा मित्र, अनुदेश, सफाई कर्मी, आशा, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री व स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल होंगे। बुलावा टोली मतदान की तिथि 06 मई 2019 को घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर शनिवार को मतदान तिथि से 01 दिन पूर्व मतदान के लिए मुनादी करायी जायेगी। इस टीम में सफाई कर्मी, रोज़गार सेवक, युवक मंगल दल के सदस्यों का सहयोग प्राप्त किया जायेगा। इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी बीडीओ को सौंपी गयी है जबकि बीईओ, एमओआईसी, सीडीपीओ, एडीओ पंचायत व पीओ पीआरडी सहयोगी अधिकारी की भूमिका निभायेंगे।
मतदाता जागरूकता के लिए नगरीय क्षेत्रों एवं ब्लाक स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली तथा मानव श्रृखला का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए 28 मार्च, 05, 15 व 25 अपै्रल तथा 04 मई 2019 की तिथि निर्धारित की गयी है। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी नगरीय क्षेत्रों में ई-रिक्शा के माध्यम से मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन को दिया जायेगा। इस कार्य के लिए समस्त बीडीओ व ई.ओ. को नोडल तथा बीईओ, सीडीपीओ, एमओआईसी, एडीओ पंचायत तथा नगर निकाय समस्त कर्मचारियों को सहायक अधिकारी की भूमिका सौंपी गयी है।
जनपद में अवस्थित सभी उच्च प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों के माध्यम से जन-जन तक मतदान का सन्देश पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद व निबन्ध प्रतियोगिता तथा इसी प्रकार की अन्य गतिविधियों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर संकल्प भरवाये जाने तथा इन अवसरों पर मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलाये जाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार 29 मार्च, 10, 20 व 30 अप्रैल 2019 को मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियाॅ की जायेंगी। इस कार्य के लिए डीआईओएस व बीएसए को नोडल अधिकारी तथा समस्त बीईओ व सम्बन्घित विद्यालयों के प्रिन्सिपल्स तथा शिक्षकों को सहायक अधिकारी की भूमिका सौंपी गयी है।
इसके अलावा व्यापार मण्डल, पेट्रोल पम्प संगठन, ईंट भट्ठा संगठन, गैस एजेन्सियों व अन्य व्यापारिक संगठनों से सहयोग प्राप्त कर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी बैनर पोस्टर छपवाये जायेंगे। जिसे कलेक्ट्रेट, विकास भवन सहित जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों पर प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किया जायेगा। इसी प्रकार आईएमए से सहयोग प्राप्त कर समस्त मेडिकल स्टोर, नर्सिंग होम, जिला चिकित्सालय, सीएचसी व पीएचसी पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित बैनर पोस्टर के साथ-साथ चिकित्सकों के पर्चों पर मतदान दिवस की तिथि की मोहर लगवाये जाने की कार्य योजना तैयार की गयी। मतदाता जागरूकता के लिए लीड बैंक प्रबन्धक के सहयोग से जनपद की समस्त बैंक शाखाओं पर भी मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित बैनर-पोस्टर लगवाये जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






