बहराइच 16 मार्च। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में मतदान के अवसर पर शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से तहसील सदर बहराइच के तत्वावधान में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर बहराइच से विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट परिसर से रैली को रवाना करने से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलायी कि ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें’’।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए जिला प्रशासन की ओर से जनपद में 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व कि आॅकड़े बताते हैं कि जनपद का मतदान प्रतिशत 60 के आस-पास रहता है। उन्होंने कहा कि दूसरे अन्य क्षेत्रों में भी शीर्ष स्थान प्राप्त करने की क्षमता रखने वाले जनपदवासियों के लिए इस बार लोकतन्त्र के महापर्व में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। श्री कुमार ने लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत ठोस एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गयी है जिसे धरातल पर लागू कराने में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली में सम्मिलित होने वालों का उत्साह और हौसला देखकर उन्हें पूरा विश्वास है कि मतदान दिवस के दिन जनपद के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल कर लेंगे। श्री कुमार ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत जिला मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर समाज के सभी वर्गों युवक-युवतियों, स्त्री-पुरूषों, वृद्धजनों के साथ-साथ दिव्यांगजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों से पुरज़ोर अपील की है कि मतदान दिवस 06 मई 2019 को सभी मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुॅचकर निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हों।
मतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकल कर डीएम तिराहा, पानी टंकी चैराहा, श्री गुरूनानक चैक (अस्पताल चैराहा) से छोटी बाजार होते हुए घंटाघर, पीपल तिराहा से तहसील सदर परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में तहसील सदर अन्तर्गत विकास खण्ड चित्तौरा, हुजूरपुर, रिसिया व तेजवापुर के विकास खण्ड कार्यालय के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सफाईकर्मी, शिक्षक, लेखपाल, कानूनगो, अमीन, तहसील व ब्लाक के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, कोटेदार व बड़ी संख्या में आमजन ने शिरकत की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






