बहराइच 14 मार्च। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बहराइच अशोक कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 अन्तर्गत अधिग्रहीत किये गये वाहन संख्या यूपी 40 टी 4642 बोलेरो जो फ्लाईंग स्क्वायड टीम प्रभारी अवर अभियन्ता सिंचाई विभाग महेश नरायन मिश्रा को आवंटित किया गया था। श्री मिश्रा द्वारा 12 मार्च को अवगत कराया गया कि वाहन चालक अभी तक ड्यूटी पर नहीं आया है जिसके कारण निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सम्पादित करने में व्यवधान पैदा हुआ। वाहन स्वामी राधेश्याम पुत्र धनी राम निवासी ग्राम पिपरा पदारथ पोस्ट सेमरिया, थाना पयागपुर जनपद बहराइच व चालक संतोष शुक्ला द्वारा 13 मार्च 2019 तक वाहन को प्रस्तुत न करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधीनियम 1951 की धारा 160 का उल्लंघन किया गया है।
इस स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए एआरटीओ श्री कुमार ने प्रभारी निरीक्षक थाना पयागपुर को वाहन स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने तथा एआरटीओ (प्रशासन) बहराइच से वाहन को ब्लैक लिस्ट किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






