बहराइच 13 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दौरान आदर्श आचार संहिता को लागू कराये जाने के लिए नियुक्त किये गये समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करायें। श्री कुमार ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत किया है कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु किसी भी स्तर बरती गयी शिथिलता को गम्भीरता से लिया जायेगा तथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






