बहराइच। कैसरगंज ब्लाॅक के ग्राम सलारपुर निवासी इंसान अली पुत्र शमसुल ने डीएम को प्रार्थनापत्र सौंपकर गांव में विकास कार्याें में अनियमितता की जांच कराए जाने की मांग की है। प्रार्थी का कहना है कि कई बार जिम्मेदारों को प्रार्थनापत्र दिए जाने के बावजूद अब तक भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराई जा रही है।
डीएम को सौंपें प्रार्थनापत्र में पीडित ने बताया है कि प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से कागजों पर कार्य दिखाकर करोड़ों रूपयों के सरकारी धन का हेरफेर किया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा तालाब खोदाई, सोलर लाइट, खड़ंजा निर्माण, पुलिया निर्माण, शौचालय, आरसीसी सड़क आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है। प्रार्थी का यह भी कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही अनियमितता को लेकर वह अब तक दर्जनों शिकायतें आनलाइन व रजिस्ट्री के माध्यम से भेज चुका है। लेकिन हर बार ग्राम प्रधान के रसूख के चलते अधिकारियों द्वारा जांच नहीं की गई।
ग्राम प्रधान के मनमानीपन के चलते गांव में बड़ी संख्या में लोग योजनाओ ंके लाभ से वंचित हैं। वहीं प्रशासन द्वारा जांच न कराए जाने से ग्राम प्रधान का हौंसला भी बढ़ा हुआ है। इसकी जांच कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। कैसरगंज खण्ड विकास अधिकारी रविकुमार ने बताया मामले कि जांच करवाई जायेगी दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान पर उचित करवाई होगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






