बहराइच 12 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद 11 मार्च 2019 को जिला पंचायत सभागार में पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी सदर बहराइच द्वारा सुवेध वर्मा को नोटिस जारी की गयी है। उप जिलाधिकारी के स्तर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उनसे अथवा किसी उच्चाधिकारी से आयोजन की अनुमति प्राप्त न करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। सम्बन्धित को नोटिस प्राप्त होने के 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को भी 02 दिवस के अन्दर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






