बहराइच 12 मार्च। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बहराइच अशोक कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 अन्तर्गत 11 मार्च 2019 को 21 वाहनों की व्यवस्था की जानी थी। जिसके लिए कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर 21 वाहनों को खड़ा कराया गया था एवं निर्वाचन कार्यालय को वाहनों की सूची उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ सभी सम्बन्धित वाहन चालकों/स्वामियों को अधिग्रहण आदेश दिया गया। परन्तु अधिग्रहीत वाहनों में से वाहन संख्या यूपी 46 टी 0079 मैक्स तथा वाहन संख्या यूपी 46 टी 0074 मैक्स के चालक वाहन को बिना अनुमति लेकर भाग गये। जिससे निर्वाचन कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ।
एआरटीओ (प्रवर्तन) अशोक कुमार ने बताया कि निर्वाचन कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के दृष्टिगत वाहन संख्या यूपी 46 टी 0079 मैक्स के पंजीकृत स्वामी रामजी पटवा पुत्र राम अचल पटवा, ग्राम गिलौला बाज़ार, थाना गिलौला, जनपद श्रावस्ती एवं चालक चेत राम तथा वाहन संख्या यूपी 46 टी 0074 मैक्स के पंजीकृत स्वामी अरविन्द प्रकाश शुक्ला पुत्र हरि किशोर शुक्ला, निवासी ग्राम गिलौला बाज़ार, थाना गिलौला, जनपद श्रावस्ती तथा चालक मो. शमी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना गिलौला तथा वाहनों को ब्लैक लिस्ट किये जाने के लिए एआरटीओ श्रावस्ती (प्रशासन) से अपेक्षा की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






