बहराइच 12 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल/मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देश दिया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में प्रचार-प्रसार हेतु उम्मीदवारों के वाहनों में पेट्रोल/डीज़ल की आपूर्ति करके उन्हें विक्रय रसीद अवश्य दी जाय। क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को उनके द्वारा चुनाव कार्य में किये जाने वाले खर्चों का लेखा-जोखा रखा जाना है।
नोडल अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन सम्बन्धी खर्चों की विधिवत जाॅच के लिए आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न अधिकारी नामित किये गये हैं। जिनके द्वारा पेट्रोल पम्पों की जाॅच किसी भी समय की जा सकती है। इसके लिए आवश्यक हो गया है कि अपने-अपने पेट्रोल पम्प पर चुनाव प्रचार में लगे उन समस्त वाहनों पर जिन्हें ईंधन की आपूर्ति की जाय और उसके सापेक्ष रसीद अवश्य दी जाय। ताकि प्रत्याशियों द्वारा वाहनों के माध्यम से किये गये खर्च का सही-सही आंकलन किया जा सके।
समस्त पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देश दिया गया है कि आयोग के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उम्मीदवारों के वाहनों पर किये गये कुल ईंधन आपूर्ति की रसीद निर्वाचन व्यय लेखा प्रभारी अधिकारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी, बहराइच को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






