बहराइच 11 मार्च। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच नवनीत कुमार भारती ने जानकारी दी है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया है कि 10 फरवरी 2019 को हिरासत में खेलावन पुत्र डल्ला, निवासी परवानी गौढ़ी, थाना मोतीपुर जनपद बहराइच की मृत्यु जिला अस्पताल बहराइच में उपचार के दौरान हो गयी है। जबकि अधीक्षक, जिला कारागार बहराइच के अनुसार विचाराधीन बन्दी राजू सिंह पुत्र भूलन सिंह आयु लगभग 34 वर्ष निवासी ग्राम मांगू देवर, थाना विशेश्वरगंज, जनपद बहराइच की मृत्यु 12/13 फरवरी 2019 की रात्रि को जिला अस्पताल बहराइच में उपचार के दौरान हो गयी है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच नवनीत कुमार भारती ने जानकारी दी है कि जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार खेलावन पुत्र डल्ला व राजू सिंह पुत्र भूलन सिंह की मृत्यु के सम्बन्ध में उनके द्वारा न्यायिक जाॅच की जा रही है। श्री भारती ने बताया कि खेलावन पुत्र डल्ला तथा राजू सिंह पुत्र भूलन सिंह की मृत्यु की बाबत यदि किसी को कोई साक्ष्य अथवा प्रलेख प्रस्तुत करना हो तो वह दिनांक 15 मार्च 2019 तक न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच के न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






