बहराइच 10 मार्च। कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच में आयोजित 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर शनिवार को जनपद बहराइच 17 एवं श्रावसती के 08 किसानों को मण्डलीय कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के ‘हनी मिशन योजनान्तर्गत’ 250 मधुमक्खी बाक्स, मधुमक्खी तथा उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के निदेशक ने योजना पर प्रकाश डालते हुए किसानों की आय बढ़ाने में मधुमक्खी पालन के साथ ही साथ इसके व्यवसायिक महत्व एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला उद्यान अधिकारी पारथ नाथ, एवं प्रभारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, डाॅ एस.के. वर्मा ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये मधुमक्खी पालन के उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाॅ वी.पी. सिंह ने आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर सहायक निदेषक, खादी एवं ग्रामोंद्योग मुकेश कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी सुखदेव राम, प्रगतिशील कृषक अर्जुन वर्मा, शक्तिनाथ सिंह, अमित मिश्रा तथा योजना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास्तव एवं औद्यानिक सहायक अजय राना सहित अन्य सम्बन्धित लोग व कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






