बहराइच 09 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आवासों की चाभी वितरण किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने 54 लाभार्थियों को आवास की चाभी भेंट की। इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, बीएसए एस.के. तिवारी, पीओ डूडा संजय कुमार सिंह व अन्य अधिकारी, प्रभा सोनी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व गणमान्यजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सपना है कि वर्ष 2022 तक सभी गरीब पात्र लोगों के पास अपना आशियाना हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ सुख और चैन के साथ जीवन बसर कर सकें। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयास से आज हर घर में अगर सौभाग्य योजना का उजाला है तो उज्ज्वला योजना की सौगात से गृहणी धुएं रहित वातावरण में गैस चूल्हे पर रसोई में व्यंजन तैयार कर रही हैं। गरीबों को इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें न खानी पड़े इसके लिए आयुष्मान भारत जैसी अभिनव योजना प्रारम्भ की गयी है तथा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के माध्यम से लोगों को सस्ती दर पर औषधि उपलब्ध करायी जा रही है।
श्रीमती जायसवाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार बच्चों, किशोरियों, धात्री व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य तथा सम्मान को लेकर भी पूरी तरह से कटिबद्ध है। आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर पुष्टाहार के माकूल बन्दोबस्त के साथ-साथ घर-घर शौचालय की व्यवस्था की गयी है ताकि महिलाओं का सम्मान बना रहे। लघु एवं सीमान्त किसानों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बुढ़ापे की लाठी के तौर पर प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का श्रीगणेश किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेण्डे को लागू करते हुए ऐसी योजनाएं संचालित कर रही है कि समाज के गरीब व ज़रूरतमन्द लोगों की सभी मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो सकें। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करने के लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। श्रीमती जायसवाल ने सभी लाभार्थियों को आवास मिलने की बधाई देते हुए सुखमय जीवन व्यतीत करने का कामना की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि घर का सपना पूरा हो जाने से लाभान्वित व्यक्ति अब अपने परिवार के विकास के प्रति पूरी तरह से समर्पित होकर कार्य कर सकते है। श्री कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित कराया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद मोहल्ला हमज़ापुरा निवासिनी पिंकी व राजकली, इमामगंज निवासी मोहम्मद इब्राहीम, बख्शीपुरा निवासिनी गीता देवी पत्नी शिवनरायन, रामावती व मंगरे, गीता देवी पत्नी अवधेश, अवध कुमार, उर्मिला पाठक, प्रेमा देवी, राम कुमार, मंशाराम शुक्ला, शिव कुमार, सतीश कुमार वर्मा, सलारगंज निवासिनी सन्नो बेगम, ब्राहम्णीपुरा निवासिनी विमला देवी, राम महेश, नुरूद्दीन चक निवासिनी नाजमा, हलीमा, किला निवासिनी फूल जहाॅ, खत्रीपुरा निवासी बाबू, गुदड़ी किला निवासिनी खुशबू शाह, चाॅदमारी निवासिनी विभा श्रीवास्तव, ममता देवी, किरनलता, दिनेश कुमार, नाज़िरपुरा निवासी मुन्ना, शहजहाॅ, सबाना बेगम, ताजुद्दीन, छावनी निवासी महेश कुमार पाठक, गुलामअलीपुरा निवासी विनोद कुमार शर्मा, फूलजहाॅ, प्रभा देवी, रामानन्द, अकबरपुरा निवासिनी उम्मेसलमा, काज़ीकटरा निवासिनी कंचन देवी व जमीला बेगम, चाॅदपुरा निवासिनी कौसर जहाॅ तथा बड़ीहाट निवासिनी शहाना बेगम को मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत निर्मित आवास की चाभी भेंट की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






