बहराइच 09 मार्च। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने मुख्यमंत्री अल्पविकसित मलिन बस्ती/मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थाना योजनान्तर्गत रू 166.471 लाख धनराशि की 10 परियोजना का उद्घाटन तथा इसी योजना अन्तर्गत रू 234.665 लाख धनराशि की 18 परियोजनाओं तथा कार्यदायी संस्था मण्डी परिषद द्वारा विधानसभा क्षेत्र बहराइच अन्तर्गत रू. 279.38 लाख धनराशि की लागत से 13 सम्पर्क मार्गो के सुधार हेतु कराये जा रहे 16.90 कि.मी. (सम्पर्क मार्ग सुधार कार्य) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, बीएसए एस.के. तिवारी, पीओ डूडा संजय कुमार सिंह व अन्य अधिकारी, प्रभा सोनी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व गणमान्यजन मौजूद रहे।
शिलान्यास व उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने कार्यदायी मंण्डी परिषद द्वारा मण्डी समिति बहराइच अन्तर्गत सम्पर्क मार्ग गिलौला खुटेहना से भिखारीपुर मंसूढ़ी ग्राम तक 0.550 कि.मी. लागत रू. 6.37 लाख, अम्बेडकर ग्राम अहिरौरा तक 0.750 कि.मी. लागत रू. 8.77 लाख, अम्बेडकर ग्राम फकीरचक तक 0.900 कि.मी. लागत रू. 9.20 लाख, जहोरा से उंचवापुरैनी तक 2.00 कि.मी. लागत रू. 39.69 लाख, खैराहसन मोहनापुर से मझौवा बुज़ुर्ग तक 1.200 कि.मी. लागत रू. 29.00 लाख, पुलिस लाइन चैराहा से शाहपुरजोत यूसुफपुर हठीला तक 1.600 कि.मी. लागत रू. 39.19 लाख, मल्हीपुर रोड से बरई बिलासा तक 1.100 कि.मी. लागत रू. 10.89 लाख, चिलवरिया से कुट्टी बाज़ार तक 1.250 कि.मी. लागत रू. 13.65 लाख, अम्बेडकर ग्राम इटौजा तक 1.500 कि.मी. लागत रू. 41.89 लाख व सम्पर्क मार्ग बहराइच से भिनगा रोड से बघौड़ा से चरदहा तक 1.650 कि.मी. लागत रू. 16.61 लाख तथा मण्डी समिति पयागपुर अन्तर्गत खुटेहना गिलौला मार्ग से भेटिया तक 1.200 कि.मी. लागत रू. 13.74 लाख, रामधीनपुरवा से असैला तक 1.00 कि.मी. लागत रू. 20.76 लाख तथा सम्पर्क मार्ग अम्बेड़कर ग्राम अहिराटाण्ड 2.200 कि.मी. लागत रू. 29.62 लाख के मरम्मत व सुधार कार्य का शिलान्यास किया।
इसी प्रकार मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने मुख्यमंत्री अल्पविकसित मलिन बस्ती/मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थाना योजनान्तर्गत जिला नगरीय विकास अभिकरण अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच में मोहल्ला व वार्ड रायपुरराजा, घसियारीपुरा, बख्शीपुरा नई बस्ती सलारगंज व काज़ीकटरा में रू 166.471 लाख धनराशि की 10 परियोजना का उद्घाटन तथा मोहल्ला व वार्ड रायपुरराजा, सिविल लाइन, मंसूरगंज, बख्शीपुरा, घोसीबाग, नाज़िरपुरा नई बस्ती ढ़पालीपुरवा, जोशियापुरा, कानूनगोपुरा दक्षिणी व ढ़पालीपुरवा में रू 234.665 लाख धनराशि की 18 परियोजनाओं जिसके अन्तर्गत इण्टरलाकिंग सड़क व नाली निर्माण कार्य होना है, का शिलान्यास किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






