बहराइच 09 मार्च। मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशन में जनपद न्यायाधीश उपेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय परिसर मंे आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर परिवार न्यायालय बहराइच में लम्बित 55 वादों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण कराया गया। यह जानकारी देते हुए परिवार न्यायालय बहराइच के प्रधान न्यायाधीश मोहम्मद रियाज़ ने बताया कि निस्तारित 55 वादों में से 19 वादों से सम्बन्धित दम्पत्तियों को एक साथ राज़ी खुशी जीवनयापन के लिए उनके घरों को भेजा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






