बहराइच 09 मार्च। समाज कल्याण/जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (जनजाति विकास) बिछिया मिहींपुरवा, बहराइच में शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षावार रिक्त स्थानों के सापेक्ष प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षण संस्था में कुल स्वीकृति क्षमता के सापेक्ष 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग एवं 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग की छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित किया जायेगा। विशेष परिस्थितियों में सीटों की संख्या उपलब्धता/योग्यता के आधार पर कक्षावार घटायी-बढ़ायी जा सकती हैं।
श्री सिंह ने बताया कि बालिकाओं के लिए संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया अन्तर्गत कक्षा 06 में अनुसूचित जाति/जनजाति के 20, पिछड़ा वर्ग के 08 व समान्य वर्ग के 05 कुल 33, कक्षा 07 में अनुसूचित जाति/जनजाति के 03 व सामान्य वर्ग की 01 कुल 04, कक्षा 08 में अनुसूचित जाति/जनजाति के 03 व पिछड़ा वर्ग के 01 कुल 04, कक्षा 09 में अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ा वर्ग के 04-04 तथा समान्य वर्ग के 05 कुल 13 छात्राओं तथा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (जनजाति विकास) बिछिया मिहींपुरवा अन्तर्गत कक्षा 06 में अनुसूचित जनजाति के लिए 09 सीटें रिक्त हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 18 मार्च 2019 निर्धारित है। परीक्षणोपरान्त पात्र आवेदकों की सूची 22 मार्च को प्रकाशित कर दी जायेगी। जबकि 27 मार्च 2019 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विद्याालय के किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक आवेदन-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






