बहराइच 07 मार्च। राष्ट्रीय राजमार्गांे से उत्तर प्रदेश की प्रगति को नयी गति प्रदान करने के उद्देश्य से रू. 1,10,000 करोड़ की लागत सेे 5972 कि.मी. के राष्ट्रीय राजमार्गों के लोकार्पण एवं शिलान्यास हेतु झूलेलाल वाटिका, गोमती तट, निकट हनुमान सेतु, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग, बहराइच के निरीक्षण भवन में की गयी जहाॅ पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश की एलईडी वैन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पोत परिवहन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी की गरिमामयी उपस्थिति में गृहमंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में सजीव प्रसारण के लिए आयोजित कार्यक्रम में विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी व अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






