बहराइच। जनपद के झिंगहा घाट पर शांति यादव डिग्री कॉलेज में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना केंद्र में स्वर्गीय श्री आर डी गुप्ता जी को दीप प्रज्वलित एवम पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रधांजलि। इस मौके पे केंद्र प्रमुख श्री क्षितिज जी ने प्रशिक्षको को सम्भोदित करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री आर डी गुप्ता जी को आफिस में सभी पापा जी के नाम से बुलाते थे वो सन 2018, 7 मार्च को स्वर्गवास हुआ वो अंतिम दिनों में अपनी एक योग की ट्रेनिंग ले रहे थे उसी समय पे उनका देहांत हुआ था वो आवासीय ट्रेनिंग 78 वर्ष उम्र में इसलिए ले रहे होंगे शायद की किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जानने के लिए, ताकि उन कठिनाइयों को खत्म कर एवम सुगमता बानी रहे है प्रशिक्षको के लिए जो कि रामा इंफोटेक द्वारा आगामी आवासीय प्रशिक्षण चलाया जाएगा। आज यह सेंटर पाप जी की प्रेरणा से ही चल रहा है ऐसे महान विभूति बहुत कम देखने को मिलते हम सबको उनके बताए मार्ग पर ही चलना है। इस मौके पे मंशाराम यादव जी, आई टी हेड शशांक दुबे जी मास्टर ट्रेनर राहुल वर्मा जी एम आई एस मैनेजर निहारिका गुप्ता जी शिक्षक आदिल जी ऋषभ शर्मा, कृतिका गुप्ता जी, पूर्णिमा मिश्र जी एवम प्रशिक्षक सम्मलित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






