बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वाछिंत/वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशो के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) *श्री रबीन्द्र सिंह, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष रामगांव* के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 5.3.2019 को समय करीब 21.10 बजे शाम में ग्राम आढीपुर में हो रहे अवैध शराब बनाने की सूचना पर गठित टीम द्वारा दबिश देकर बना रहे स्थान पर पहुच कर देखा कि एक व्यक्ति स्टोप जलाकर उसके ऊपर टीन के कनस्टर के ऊपर एल्यूमिनियम की पतेली रखकर अवैध कच्ची शराब निस्कर्षण कर रहा है, अभियुक्त सन्तोष पुत्र पैकरमा निवासी आढीपुर दा0 दशरथपुर थाना रामगांव बहराइच को कब्जा पुलिस में लिया गया। मौके पर मौजूद विभिन्न बर्तनो मे रखे करीब 100 ली0 लहन अर्धनिर्मित माल को मौके पर नष्ट किया गया। उक्त अभियुक्त को थाना स्थानीय पर लाकर निरुद्ध गया उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 85/19 धारा 60(2) आबाकरी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।
*बरामदगी सम्बन्धित मुकदमो से –*
एक अदद पिपिया में 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपरकरण।
*अभियुक्त का नाम व पताः-*
सन्तोष पुत्र पैकरमा निवासी आढीपुर दा0 दशरथपुर थाना रामगांव बहराइच
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1.एस.ओ. श्री जितेन्द्र कुमार सिंह थाना रामगाँव जनपद बहराइच।
2.उ0नि0 परमानन्द थाना रामगांव जनपद बहराइच।
3.उ0नि0 धर्मवीर सिंह थाना रामगांव जनपद बहराइच।
4.का0 राम अशीष वर्मा थाना रामगांव जनपद बहराइच।
5.का0 मो0 सादिक खां थाना रामगांव जनपद बहराइच।
6.का0 ओकार चौरसिया थाना रामगांव जनपद बहराइच।