बहराइच 06 मार्च। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला ने महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पी.वी. वर्मा, महिला थानाध्यक्ष नीलम उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व 181 टीम की सदस्य मौजूद रहीं।
महिला जनसुनवाई दिवस के अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती शुक्ला ने श्रीमती नगमा पत्नी छोटकऊ पुत्री बुद्धू, नि. मझौवा भुलौरा व श्रीमती सरोजनी देवी पत्नी वीरेन्द्र कुमार, नि. गोड़ियनटोला, थाना कोतवाली नानपारा, श्रीमती नगमा पुत्री स्व. वली मोहम्मद, नि. मोहल्ला दरगाह शरीफ व श्रीमती गीता देवी नि. चाॅदमारी घोसियनबाग बख्शीपुरा थाना दरगाह शरीफ, नसीमुन पुत्री मुबारक पत्नी महमूद नि. लौकी व पदमा देवी बेवा अमर सिंह, नि. टाडा सराय, थाना रिसिया, शबनम पुत्री छोटे, नि. सेमरी घटही, थाना कोतवाली मुर्तिहा, श्रीमती बाबादेई पत्नी स्व. कादिर नि. पिपरहवा, थाना नवाबगंज, श्रीमती गीता देवी पत्नी देशराज यादव, नि. नगर कोतवाली बहराइच व श्रीमती बीबी बानो पत्नी शाहनूर, नि. नई बस्ती थाना रूपईडीहा के प्रकरणों की सुनवाई की।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी थानों पर महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई प्राथमिकता पर की जाय ताकि उन्हें त्वरित गति से न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण संज्ञान में आने पर तत्काल कार्यवाही की जाय। महिला जनसुनवाई के दौरान सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला ने विगत जनसुनवाई के दौरान दिये गये निर्देशों पर की गयी कार्यवाही की समीक्षा की तथा विभिन्न विभागों द्वारा महिला कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ पात्र महिलाओं को समय से दिलाया जाय। विगत जनसुवाई के दौरान 02 पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का निराकरण हो जाने पर सम्बन्धित महिलाओं ने जनसुनवाई में पहुॅचकर सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






