बहराइच 06 मार्च। नवाबगंज ब्लॉक अन्तर्गत न्यायपंचायत के रामनगर सेमरा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय कालियापुरवा में तरंग बाल मेले का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ प्रधान राम सेवक मौर्य ने फीता काटकर किया इस तरंग बाल मेले में न्यायपंचायत के 34 विद्यालयों ने प्रतिभाग कर बच्चो के लिए खेलने और सीखने के नए नए अवसर दिये जैसे चार्ट पेपर के माध्यम से, गत्ते से ज्स्ड बनाकर बच्चो को आसानी से अक्षर, शब्दो की पहचान कराना तथा ज्ञान विज्ञान, मॉडलों, खेलो के माध्यम से बच्चो को सामान्य जानकारी प्राप्त करायी। बाल मेले में एटीएम और स्कूल का मॉडल काफी आकर्षक था, बच्चो ने निशानेबाजी, भूलभुलैया खेल का काफी आनंद लिया।
प्रत्येक स्टॉलों का निरिक्षण कर प्रधान, पिरामल फाउंडेशन की जया व अध्यापकों ने काफी सवाल किए और बच्चों ने उसी उत्साह के साथ जवाब भी दिए। एक स्टॉल पर जहाँ शिवम कुमार विश्वकर्मा जो प्राथमिक विदयालय नन्दा गाँव के कक्षा 5 का छात्र हैं ने सामान्य ज्ञान के ऐसे ऐसे सवाल जवाब शुरू किए की अध्यापको को भी चकित कर गया शिवम ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के नाम तथा अध्यापको के सवालों का जवाब पूरे उत्साह के साथ दिया। पिरामल फाउंडेशन की जया जी ने तरंग बाल मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के बाल मेला सभी विद्यालयों में होना चाहिए जिसमें बच्चों के मानसिक विकास और अधिगम क्षमता का विकास तेजी से हो और उनमें शिक्षा के प्रति रुचि जागृत हो। तरंग बाल मेले में संकुल प्रभारी दिनेश कुमार, त्रिलोकीनाथ, इंचार्ज शब्बीर अली, प्रशांत सिंह, आशीष कुमार, संजय यादव, राजकुमार मौर्य, मनोज शर्मा ने सहयोग प्रदान किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






