बहराइच 05 मार्च। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, घरेलू कामगरों, रेढ़ी-पटरी, ठेले वालों, सर व पीठ पर बोझा ढ़ोने वाले मज़दूरों इत्यादि लगभग 45 श्रेणी के कामगरों को प्रतिमाह रू. तीन हज़ार की पेंशन प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वस्त्राल (अहमदाबाद) गुजरात तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद गोरखपुर से योजना का शुभारम्भ किया गया। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के लाॅचिंग अवसर पर वस्त्राल व गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण के लिए विकास भवन सभागार में प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौड, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा सहित अन्य गणमान्यजन व अधिकारी मौजूद रहे।
विकास भवन सभागार में आयोजित सजीव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत 15 आशा श्रीमती सिम्पल, सविता श्रीवास्तव, स्वाती श्रीवास्तव, यासमीन, फूलजहाॅ, महरून्निशाॅ, सबा परवीन, नसरीन, सुनीता यादव, मैना देवी, ज्ञानमती, मोनिका यादव, रानी देवी उर्फ दुर्गा, पुष्पा तिवारी व कु. नूरूलनिशाॅ, 16 कार्यकत्र्रियों सुशीला देवी, शशिबाला, शकुन्तला, संगीता, नीता, बब्ली कनौजिया, गीता देवी, ज्योति नाग, राजदा बेगम, रेनू जायसवाल, रिंकी जायसवाल, सुमन पाठक, पूनम देवी, कुसुम प्रजापति, छाया देवी व सविता जायसवाल तथा मनरेगा योजनान्तर्गत 09 जाबकार्ड धारकों दरबारी, प्रताप, रामू, शीतल प्रसाद, राजेन्द्र, कुन्ना, पैकरमा, सुनीता देवी व शत्रोहन को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौड द्वारा योजना के पंजीकरण का प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।
विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने ऐसी महत्वाकांक्षी योजना को प्रारम्भ करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगरों के अच्छे दिनों की शुरूआत हो गयी है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास को चरितार्थ करते हुए एक ऐसी अभिनव योजना का श्रीगणेश हुआ है जिससे समाज के असंगठित क्षेत्र के कामगरों को रू. 3000=00 प्रतिमाह की दर से पेंशन प्राप्त होगी।
श्रीमती जायसवाल ने जिलाधिकारी से अपेक्षा की कि जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से जगह-जगह शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करवायें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराये जाने के लिए जनप्रतिनिधि यथा ग्राम प्रधान, सभासद, जिला पंचायत सदस्यों सहित सभी सक्षम व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त करने का सुझाव दिया। श्रीमती जायसवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि योजनान्तर्गत अधिकाधिक व्यक्तियों का पंजीकरण कराये जाने में सहयोग प्रदान करें। पंजीकरण कार्य में प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि एक सप्ताह के अन्दर जनपद प्रथम स्थान पर पहुॅच जायेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने देश के असंगठित क्षेत्र के कामगरों के लिए अभिनव योजना की शुरूआत करने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि अब हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि सभी पात्रों तक इस योजना का लाभ पहॅचाये जाने में सहयोग प्रदान करें। विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौड ने कहा कि ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ के संकल्प के साथ प्रारम्भ की गयी अनेकों योजनाओं के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि योजना को क्रियान्वित करने में हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि अब तक जनपद में 5620 व्यक्तियों का पंजीकरण कराया गया है। श्री कुमार ने मुख्य अतिथि सहित सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि योजना को शासन की मंशानुरूप क्रियान्वित कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान द्वारा योजना की पात्रता इत्यादि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम का संचालन पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, बीएसए एस.के. तिवारी, डीपीएम एनएचएम डा. बार.बी. यादव, डीपीआरओ के.बी. वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बहराइच बी.डी. भारती, नानपारा के अनुराग त्रिपाठी व कैसरगंज के रिज़वान खान सहित अन्य अधिकारी, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल सहित अन्य गणमान्यजन तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






