बहराइच 05 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार मो.न. 9454417535 की अध्यक्षता में गठित ‘‘मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानीटरिंग सेल’’ में आंशिक संशोधन कर दिया गया है। जिलाधिकारी के स्तर से जारी संशोधित आदेश के अनुसार ‘‘मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानीटरिंग सेल’’ के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे जबकि बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी मो.न. 9919101455, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मो.न. 9451928332, प्रभारी/वरिष्ठ तकनीशियन, दूरदर्शन केन्द्र, बहराइच कुलेराज मो.न. 9140840704, अंग्रेज़ी दैनिक समाचार पत्र टाइम्स आॅफ इण्डिया के संवाददाता बिपिन चन्द्र अग्रवाल मो.न. 9415072777 सदस्य तथा अपर जिला सूचना अधिकारी मो.न. 9453005402 समिति के सदस्य सचिव होंगे।
जनपद के लिए गठित समिति ‘पेड-न्यूज़’ प्रकरणों को परखने एवं विज्ञापन के प्रमाणीकरण का कार्य करेगी। इसके अन्तर्गत विज्ञापन केबिल नेटवर्क, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया अथवा रेडियो या किसी भी स्वरूप में होने की दशा में उसकी समीक्षा उपरान्त प्रमाणीकरण का कार्य गठित समिति द्वारा किया जायेगा। आवेदक यदि किसी राजनैतिक दल का सदस्य है, तो ऐसे विज्ञापन हेतु 48 घंटे पूर्व आवेदन करना होगा। यदि वह स्वतन्त्र उम्मीदवार है, तो उन्हें 96 घंटे पूर्व आवेदन करना होगा। आवेदन का प्रारूप और प्रकिया निर्वाचन व्यय अनुवेक्षण की निर्देश पुस्तिका में विहित प्राविधानों के अनुरूप होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






