बहराइच 05 मार्च। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में तहसील महसी में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 55 में 06, महसी में प्राप्त 133 में 11, पयागपुर में प्राप्त 88 में 10, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 36 में 03, कैसरगंज में प्राप्त 187 में 04 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 42 में 10 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील महसी से इतर तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों नानपारा के डा. संतोष उपाध्याय, पयागपुर के राम चन्द्र यादव, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के बाबू राम, कैसरगंज के रामजीत मौर्य, तहसील सदर बहराइच के कीर्ति प्रकाश भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






