बहराइच 02 मार्च। स्वास्थ्य पोषण अभियान में सम्मिलित कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा कुपोषण की रोकथाम के लिए नगर/सदर तहसील स्तरीय समेकित कार्य योजना तैयार किये जाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन रोड स्थित अनन्त लाॅन में आयोजित एक दिवसीय अभिमुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया तथा विकास खण्ड चित्तौरा व नगर अन्तर्गत 10 बच्चों को अन्नप्राशन कराया तथा 06 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाये जाने पर आशा, कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को बधाई देते हुए आहवान्ह किया कि कुपोषण को समाप्त करने के लिए जंग में शामिल सिपाही की भांति कार्य करें। उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए आईसीडीएस सहित सभी कन्वर्जेन्स विभागों शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, पंचायत, नगर विकास इत्यादि विभागों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि फील्ड कर्मियों यथा आशा, संगिनी, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, ए.एन.एम. तथा ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षित होने से साफ-सफाई, टीकाकरण जैसे कार्यों में अपेक्षित सुधार होने से कुपोषण पर विजय प्राप्त करने में आसानी होगी।
श्रीमती जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजनान्तर्गत प्रदेश की सभी कार्यकत्रियों का पंजीकरण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल दिशा निर्देशन में अब तक 01 लाख से अधिक कुपोषण मेलों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने सभी फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान्ह कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी मुस्तैदी के साथ करें ताकि कुपोषण को शीघ्र से शीघ्र समाप्त किया जा सके। सम्बोधन के पश्चात मुख्य अतिथि ने मौजूद अधिकारियों के साथ लगाये गये सुपोषण स्टालों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सी.वी. यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. तबरेज़, बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव सहित सीडीपीओ शिव शरन सैनी, दीपा गुप्ता, एश्वर्या सहित ब्लाक चित्तौरा व नगर क्षेत्र की आशा, संगिनी, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, ए.एन.एम. तथा ग्राम प्रधान गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






