बहराइच 02 मार्च। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 04 मार्च को नगर क्षेत्र में निकाले जाने वाले जुलूसों/शोभायात्रा/शिव बारात को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी टी.एन दूबे व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ सिद्धनाथ मन्दिर का भ्रमण कर की जा रही तैयारियों, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया और मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मुख्य मार्ग से मन्दिर तक जाने वाले रास्ते पर बिजली व टेलीफोन के ढ़ीले तारों को ठीक कराने के लिए मौके पर ही नगर मजिस्ट्रेट व अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मन्दिर पहॅुचकर 1008 महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी महाराज से महाशिवरात्रि पर्व के लिए की जा रही तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया तथा महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी के साथ मन्दिर का दर्शन भी किया।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू, अषि. अधि. नगर पालिका पवन कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






