बहराइच 01 मार्च। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी तहसीलों को निर्देश दिया है कि ग्रामवार प्राप्त आॅकड़ों का पोर्टल पर फीड किये गये आॅकड़ों से मिलान करा लिया जाय। साथ ही फीडिंग के लिए अवशेष डाटा को भी यथाशीघ्र फीड कराने की कार्यवाही के साथ-साथ डाटा के सत्यापन के कार्य को भी समय से पूरा करायें।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिया कि तहसील बहराइच अन्तर्गत ग्राम अचरौरा, भलुआ भकुरहा, बिसैंधा व धरमनपुर के डाटा का स्वयं सत्यापन कर आख्या अपर जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी नानपारा व तहसीलदार को निर्देश दिया गया कि ग्राम सोहबतिया, जिगिनिया, नानपारा देहाती व बहादुरपुरवा के डाटा का संयुक्त रूप से सत्यापन कर आख्या उपलब्ध करायें। प्राप्त डाटा की रैण्डमली चेकिंग के दृष्टिगत इसी प्रकार अन्य तहसीलों के उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को ग्रामवार प्राप्त डाटा का सत्यापन करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, उप जिलाधिकारी पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय, नानपारा के प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस, कैसरगंज के राजेश कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक कृशि डा. आर.के. सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारीगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






