बहराइच 28 फरवरी। नवागत मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने विकास भवन सभागार जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित परिचयात्मक बैठक के दौरान मौजूद अधिकारियों का आहवान्ह किया कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जिले को विकास के पथ पर आगे ले जाने में सहयोग प्रदान करें। श्री चैहान ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों के पास विभाग में कार्य करने का भरपूर अनुभव है, मैं चाहूॅगा कि सभी अधिकारी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवंज न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करें। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि अधीनस्थ अधिकारियों को भी पूरी संजीदगी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करें। इससे पूर्व नवागत मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन सभागार में मौजूद अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा विभागीय योजना की प्रगति इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, उपायुक्त एमआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकरी के.बी. वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






