बहराइच 28 फरवरी। आॅल बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में आयोजित होने वाले 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू व डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली सभी 30 महिलाएं विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत विभिन्न समूहों से जुड़ी हुईं हैं जिन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा भेजा गया है ताकि इन्हें स्कूल ड्रेस निर्माण कार्य से जोड़ा जा सके।
इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू व डीडीएम नाबार्ड एम.पी. बर्नवाल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का आहवान्ह किया पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोज़गार प्रारम्भ कर अपने सपनों को साकार करें। आरसेटी निदेशक आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है। सभी प्रशिक्षणार्थी इस सुविधा का भरपूर लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






