बहराइच 27 फरवरी। प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना ‘‘सौभाग्य’’ के अन्तर्गत जनपद के समस्त ग्रामों एवं मजरों में विद्युतीकरण कार्य होने के उपरान्त जनपद में लोक उत्सव का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में विधानसभा कैसरगंज के अन्तर्गत ग्राम अकबरपुर दड़ैला में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, विधानसभा बहराइच सदर के विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम दुर्गुपुर में प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल, विधानसभा पयागपुर अन्तर्गत ग्राम चंदईपुर में विधायक सुभाष त्रिपाठी, विधानसभा नानपारा के ग्राम रामपुर धोबियाहार में विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा तथा विधानसभा क्षेत्र बलहा के ग्राम रामपुर छगड़वा में अक्षयवरलाल गौड़ द्वारा लोक उत्सव के अवसर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






