बहराइच 27 फरवरी। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व सूचना के आधार पर दिनांक 26.02.2019 को शासन द्वारा नामित चयन समिति के सदस्यों के समक्ष साक्षात्कार चयन की कार्यवाही प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, श्री राजेश कुमार मिश्रा के अध्यक्षता मे विकास भवन मे सम्पन्न हुई। योजना के अंतर्गत जिला ग्रामोधोग कार्यालय मे ऑनलाइन 82 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे जिसके सापेक्ष चयन समिति के समक्ष 37 आवेदकों द्वारा समिति के समक्ष प्रस्तुत होकर साक्षात्कार मे भाग लिया गया, जिसमे समिति द्वारा 24 आवेदकों के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए तथा 13 आवेददकों का आवेदन निरस्त किया गया। इसी प्रकार खादी ग्रामोधोग आयोग मे ऑनलाइन 11 आवेदन प्राप्त हुए थे, के सापेक्ष 06 आवेदक द्वारा चयन समिति के समक्ष साक्षात्कार दिये जिसमे 05 लाभार्थी पात्र पाये गए। साक्षात्कार समिति मे उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र मोहन कुमार शर्मा, जिला ग्रामोधोग अधिकारी आर.एस. श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबन्धक बलराम साहू, प्राचार्य आईटीआई व पोलिटेकनिक आदि उपस्थित रहे।
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला ग्रामोधोग अधिकारी तथा खादी ग्रामोधोग आयोग के जिला समन्वयक मुकेश श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा मे 03 दिन के अन्दर सम्बन्धित की पत्रावलियाँ बैंक शाखाओ मे भेजना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






