बहराइच 25 फरवरी। अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड, बहराइच मुकेश बाबू ने बताया कि ऊर्जा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘‘सौभाग्य’’ के अन्तर्गत रू 40157 लाख लागत मूल्य के कार्य कराये गये है। 147750 अदद घरों को निःशुल्क विद्युत संयोजन लागत रू 4432 लाख, 7071 अदद मजरों का विद्युतीकरण लागत रू 24129 लाख, 1 अदद, 33/11 विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण लागत रू 170 लाख, 02 अदद 33/11 विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि का कार्य लागत रू 168 लाख, 25 अदद नये वितरण विद्युत परिवर्तकों की स्थापना लागत रू 30 लाख, 01 नग नवीन पारेषण 132 केवी उपकेन्द्र पयागपुर का निर्माण रू 2574 लाख तथा 03 नग परेषण उपकेन्द्रों 220 केवी बहराइच, 132 केवी नानपारा एवं 132 केवी भिन्गा की क्षमता वृद्धि का कार्य लागत रू 836 लाख। श्री बाबू ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त 02 अदद 33/11 केवी उपकेन्द्रों का निमार्ण लागत रू 843 लाख तथा 01 नग नये पारेषण उपकेन्द्र 132केवी कैसरगंज लागत रू 6975 लाख का कार्य प्रस्तावित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






