बहराइच 24 फरवरी। विकास खण्ड फखरपुर परिसर अन्तर्गत ईफको के तत्वावधान में आयोजित वृहद किसान गोष्ठी एवं मानव चिकित्सा शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने 100 कृषकों को स्प्रे-मशीन का वितरण किया। इस अवसर पर राज्य विपणन प्रबन्धक, इफको लखनऊ ऋषिपाल सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता नवीन चन्द्र शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर तेजवन्त सिंह, संयोजक विधानसभा कैसरगंज गौरव वर्मा, क्षेत्र अधिकारी इफको सर्वजीत वर्मा सहित अन्य गणमान्यजन व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कृषक मौजूद रहे।
किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कटिबद्ध हैं। देश के सभी लघु व सीमान्त कृषकों के लिए देश के प्रधानमंत्री ने गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का शुभारम्भ किया है। जिसके अन्तर्गत सभी पात्र कृषकों को रू. 500=00 प्रतिमाह की दर से प्रदान किये जायंेगे। इसके अलावा गेहॅू, चना, मसूर, धान, मक्का, उर्द, मूॅगफली इत्यादि उत्पादों के खरीद के माकूल बन्दोबस्त किये गये हैं साथ ही समर्थन मूल्य में भी गुणात्मक बढ़ोत्तरी की गयी है। श्री वर्मा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के विश्वास पर खरी उतरी है। सम्पूर्ण प्रदेश में समितियों को सुदृढ़ किया जा रहा है।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों की आय को दोगुना करने का काम कर रही है। उन्होंने सभी किसानों से मृदा परीक्षण अवश्य कराये जाने की अपील की। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी सर्वजीत वर्मा ने संतुलित उर्वरकों के प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि इससे किसानों को अच्छी उपज तो प्राप्त होगी ही साथ ही इससे उत्पादन लागत में कमी आने से उनकी आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। सुनील वर्मा ने दीमक के प्रकोप से फसलों को बचाने के सुरक्षित तरीकों पर चर्चा की।
किसान गोष्ठी के दौरान लगाये गये विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से इफको किसान संचार लिमिटेड के विकास में किसानों की भूमिका, उत्पादकता वृद्धि, मृदा परीक्षण का महत्व, जल विलेय उर्वरकों का योगदान, कृषि रसायनों का फसल सुरक्षा में प्रभावशाली प्रयोग, उत्पादकता वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी तथा हेल्थ शिविर के माध्यम से रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि का वितरण किया गया। इस अवसर पर लल्लू राम शुक्ला, प्रदीप पाण्डेय, के.के. त्रिपाठी, अमरेश पाण्डेय, सीताराम पाण्डेय, श्यामजी त्रिपाठी, अभिषेक शुक्ल, बुधराम केवट, चन्द्रिका प्रसाद मिश्र सहित बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






