Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 7, 2025 10:10:26 AM

वीडियो देखें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का हुआ शुभारम्भ, जनपद, तहसील व ब्लाक मुख्यालयों किया गया सजीव प्रसारण 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का हुआ शुभारम्भ, जनपद, तहसील व ब्लाक मुख्यालयों किया गया सजीव प्रसारण 

बहराइच 24 फरवरी। लघु एवं सीमान्त किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित की गयी महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी.एम. किसान योजना) का शुभारम्भ कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखने के लिए जिला मुख्यालय स्थित कृषि भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम का प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा चयनित कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रमाण पत्र का वितरण भी किया।

उल्लेखनीय है कि जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा उपलब्ध करायी गयी एलईडी वैन के माध्यम से तथा तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर टी.वी. सेट के माध्यम से गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी। इसके अतिरिक्त सभी कार्यक्रम स्थलों पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित ‘‘सुशासन एवं विकास की नई मिशाल परिवर्तन के 22 माह’’ नामक पुस्तक का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री श्रीमती जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1 फरवरी 2019 को इस महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की थी जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गोरखपुर से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि योजना के तहत किसानों को दो-दो हजार रूपये की दर से तीन किश्तो में वर्ष में छः हजार रूपये पारदर्शिता के साथ डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानो के खातों में हस्तानान्तरित की जायेगी। इस योजना से प्रदेश के लगभग 50 लाख किसानो को लाभ प्राप्त होगा। उन्होने इस योजना के लिए किसानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि जनपद के पात्र लघु व सीमान्त किसानों का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम योजना) किसानो के कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह योजना किसानों की आय में वृद्धि करने में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होने भी किसानो को इस योजना के लिए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम के अंत में उपनिदेशक कृषि डा आर के सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसी प्रकार तहसील व विकास खण्ड मुख्यालयों पर भी योजना के लांचिंग कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाये जाने के लिए व्यवस्था की गयी। कार्यक्रम के दौरान चयनित दस-दस किसानों को योजना का प्रमाण पत्र भी वितरण किया। पयागपुर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी, महसी में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह व ब्लाक प्रमुख महसी के प्रतिनिधि बृजेश्वर सिंह नानपारा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा की उपस्थिति में सजीव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, डीपीआरओ के.बी. वर्मा व अन्य अधिकारी, हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि शिवम् जायसवाल, प्रमुख शिवपुर के प्रतिनिधि पुरूषोत्तम जायसवाल, पार्टी पदाधिकारी जयप्रकाश शर्मा व अन्य गणमान्यजन सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *