बहराइच 24 फरवरी। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक में पुनरीक्षित आय व्यय वर्ष 2018-19 के लिए 39 करोड़ तथा मूल आय व्ययक वर्ष 2019-20 में 41 करोड़ रूपये का अनुमोदन प्रदान करने के साथ-साथ राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 की कार्ययोजना पर विचार किया गया तथा गत बैठक 23 जून 2018 की कार्यवाही की पुष्टि तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिला योजना संरचना वर्ष 2019-20 पर चर्चा के दौरान सदस्यों द्वारा विरोध करते हुए माॅग की गयी कि लोक निर्माण विभाग की जिला योजना में जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों को भी सम्मिलित किया जाय। जिसके सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों को भी सम्मिलित कराया जायेगा।
विभागों की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा विद्युतीकरण के अपूर्ण कार्यों को तत्काल पूर्ण कराये जाने तथा किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र कराये जाने की माॅग की गयी। बैठक में मौजूद सदस्यों की ओर से दिये गये सुझावों तथा शिकायतों के सम्बन्ध में आश्वस्त किया गया कि नियमानुसार निस्तारण कराया जायेगा। बैठक के अन्त में जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों को जिला योजना में सम्मिलित कराये जाने के साथ-साथ सदन के पटल पर जो भी शिकायतें वह समस्याएं रखी हैं उसका सम्बन्धित विभाग गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कर कृत कार्यवाही से सम्बन्धित सदस्य को भी अवगत करायें। बैठक के अन्त में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, अधि.अभि. विद्युत मुकेश बाबू, जल निगम के आर.बी. राम, उप निदेशक डा. आर.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा सदस्यों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






