बहराइच 24 फरवरी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय बहराइच में यूपी 40 एजे गैर परिवहन यान की सीरीज समाप्त हो जाने पर 25 फरवरी 2019 से यूपी 40 एके की सीरीज जनसामान्य/वाहन स्वामियों के लिए प्रारम्भ कर दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि यूपी 40 एके के अति महत्वपूर्ण/अति आकर्षक नम्बर आनलाइन बुकिंग के लिए लोड किये गये है जो 25 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे से बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जायेंगे। प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धान्त पर वाहनों के अति महत्वपूर्ण/अतिआकर्षक अधिसूचित वाहन पंजीयन नम्बर को आरक्षित करने के लिए विभागीय पोर्टल एचटीटीपीएसः/पीएआरआईवीएएचएएन.जीओवी.इन/फैन्शी पर लागइन कर बुक किया जा सकता है।
उन्हांेने बताया कि आवेदक को वर्तमान में नेट बैंकिग अथवा डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेन्ट हेतु स्टेट बैंक सहित लगभग सभी अन्य बैंकों के नेट बैकिंग एवं डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स का प्रयोग कर फीस जमा कराने की सुविधा उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति कही से और किसी भी समय यूपी 40 एके की सीरीज के अधिसूचित पंजीन नम्बर की उपलब्धता के बारे में न सिर्फ जानकारी हासिल कर सकेंगे, बल्कि अपनी इच्छानुसार तत्समय ही अपने पसंद के अधिसूचित पंजीयन नम्बर को आरक्षित करा सकेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






