बहराइच 23 फरवरी। लघु एवं सीमान्त किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी.एम. किसान योजना) का शुभारम्भ 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनपद गोरखपुर से किया जायेगा। शासन की ओर से योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये है। शासन के निर्देशानुसार जनपद गोरखपुर में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का जिला, तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर सजीव किया जायेगा तथा कुछ चयनित लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी.एम. किसान योजना) के शुभारम्भ अवसर पर जनपद गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण अन्तर्गत पूर्वान्ह 10.30 बजे से 11.00 बजे तक जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी, पूर्वान्ह 11ः00 बजे से पूर्वान्ह 11ः30 बजे तक कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को प्रधानमंत्री की मन की बात का प्रसारण दिखाया जायेगा तथा पूर्वान्ह 11.30 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक गोरखपुर से योजना के राष्ट्रीय लांच का सीधा प्रसारण लोगो को दिखाया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






